January 23, 2025

बीते 24 घंटे में कोरोना के 14 हजार से ज्यादा नए मामले, 443 लोगों की हुई मौत

New Delhi/Alive News : कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले रविवार को 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे। वहीं एक दिन में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा काफी बढ़ गया है। पिछले 24 घंटे में 443 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। हालांकि, इस दौरान 18 हजार से ज्यादा मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं। वहीं,  एक्टिव केस की संख्या भी कम हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के एक्टिव केस सिर्फ 1 लाख 67  हजार 695 रह गए हैं, जो धीरे-धीरे कम हो रहे हैं। हालांकि, कोरोना संक्रमण से मरने वालों की बढ़ती संख्या से तीसरी लहर की चिंता बढ़ गई है। त्योहारों के समय कोरोना संक्रमण फिर से पैर पसारने लगा है। कई राज्यों में कोरोना का डेल्टा वैरिएंट सक्रिय हो रहा है।