January 19, 2025

बीते 24 घंटे में संक्रमण के 45,892 नए मरीज मिले, 817 लोगों की हुई मौत

New Delhi/Alive News : देश में कोरोना महामारी की रफ्तार अब धीमी पड़ गई है, लेकिन कोविड के दैनिक मामलों में उतार- चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटे में 45,892 नए मरीज मिले है और 817 लोगों की जान चली गई है। इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को 43733 नए मामले सामने आए और 930 मरीजों ने अपनी जान गंवाई। दिल्ली समेत ज्यादातर राज्यों में पाबंदियों में छूट दे दी गई है। देश में डेल्टा प्लस वैरिएंट के बीच अब लैम्बडा वैरिएंट का भी एक मरीज मिला है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 45,892 नए मरीज मिले है और 817 लोगों की मौत हुई है। साथ ही हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का आज यानी गुरुवार को 87 साल की उम्र में निधन हो गया। कुछ दिनों पहले ही वह कोरोना संक्रमित हुए थे।