November 23, 2024

पिछले 24 घंटे में कोरोना के आए 11, 850 नए मामले, 555 मरीजों की हुई मौत

New Delhi/Alive News : भारत में कोरोना महामारी का प्रभाव बीते कुछ महीनों में कम जरूर हुआ है, लेकिन इससे होने वाली मौतों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटे में ही देश में कोरोना के 11 हजार 850 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 555 नई मौतें दर्ज की गईं। पिछले दो दिन में मृतकों की संख्या में करीब 63 फीसदी का उछाल आया है। वहीं बुधवार से गुरुवार के बीच देश में कुल 340 लोगों की मौत दर्ज की गई थी, जबकि एक दिन पहले यह आंकड़ा करीब 50 फीसदी बढ़कर 501 पर आ गया था।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक देश में कोरोना के कुल केसों की संख्या अब तक 3 करोड़ 44 लाख के पार जा चुकी है। वहीं मृतकों की संख्या अब 4 लाख 63 हजार से ज्यादा है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 12 हजार के पार रही। यानी मौजूदा समय में रिकवरी रेट नए संक्रमितों से ज्यादा बना हुआ है।