May 6, 2024

तीसरी शादी को लेकर सुर्खियों में पूर्व क्रिकेटर इमरान खान

New Delhi/Alive News : पाकिस्तान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान तीसरी शादी करने की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. पहले खबरें आई थीं कि 1 जनवरी को इमरान ने बुशरा मनेका नाम की महिला से निकाह कर लिया है, लेकिन बाद में उनकी पार्टी और बुशरा के बेटे ने इन खबरों को गलत बताया. एक चैनल के अनुसार न्यूज़ एजेंसी की ओर से कहा गया कि इमरान ने बुशरा को अभी सिर्फ शादी के लिए प्रपोज किया है, लड़की की ओर से अभी कोई फैसला नहीं लिया गया. वहीं इस सब के बीच ये भी कहा जा रहा है कि इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने के लिए तीसरी बार शादी करना चाहते हैं.

फैसला लेने से पहले लेते हैं बुशरा से सलाह
पाकिस्तानी मीडिया में चल रही अटकलों की मानें तो इमरान खान अपना हर फैसला बुशरा से पूछ कर लेते हैं. कहा जा रहा है कि बुशरा एक एस्ट्रोलॉजर हैं. इमरान खान काफी समय से अपना राजनीतिक भविष्य जानने के लिए उनके पास जाते आ रहे हैं. फैसले लेने से पहले भी वे बुशरा से सलाह जरूर लेते हैं.

तीसरी शादी करने पर बनेंगे पीएम
पाकिस्तान के एक मीडिया चैनल के मुताबिक, बुशरा ने ये भविष्यवाणी की थी कि इमरान खान यदि तीसरी शादी करते हैं तो वे पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनेंगे. इसके साथ उन्होंने ये भी कहा था, कि इसके लिए इमरान को एक जनवरी को ही शादी करनी होगी.

बहन से शादी की खबर भी आई थी सामने
बुशरा मनेका से पहले उनकी बहन के साथ इमरान खान की शादी करने की खबरें भी सामने आई थीं. हालांकि, इस खबर को दोनों ही पक्ष की ओर से खारिज कर दिया गया था.

पहली शादी की थी जेमिमा से
इमरान खान ने पहली शादी जेमिमा गोल्डस्मिथ से की थी. लेकिन दोनों के बीच 2004 में तलाक हो गया था. दोनों के दो बच्चे भी हैं. जेमिमा अब इंग्लैंड लौट चुकी हैं.

2014 में की थी दूसरी शादी
तलाक के करीब 10 साल के बाद इमरान खान ने दूसरी शादी की. इस बार उन्होंने टीवी एंकर रेहाम खान से शादी की. रेहाम के माता पिता तो पाकिस्तानी थे, लेकिन उनका जन्म लीबिया में हुआ. उनकी पढ़ाई इंग्लैंड में हुई. रेहाम बीबीसी और पाकिस्तान के डॉन न्यूज के साथ जुड़ी रहीं. दूसरी पत्नी रेहम खान से उनका विवाह महज दस माह ही चल पाया.