December 23, 2024

राजधानी में नौ माह में 13, 690 लोग हुए डॉग बाइट का शिकार

New Delhi/Alive News : राजधानी में कुत्तों का आतंक बढ़ने के साथ लोगों में भी भय का माहौल बना हुआ है। पिछले साल के मुकाबले इस साल मात्र नौ माह में दो गुना लोगों को कुत्तों ने काटा है। पिछले पूरे साल में 7950 लोग डॉग बाइट का शिकार हुए थे, जबकि इस साल केवल सितंबर तक 13690 लोग डॉग बाइट का शिकार हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में कुत्तों के काटने के कई गंभीर मामले भी सामने आए हैं। डॉग बाइट के ये आंकड़े बताते हैं कि पालतू कुत्तों के साथ ही लावारिस कुत्तों को भी एंटी रेबिक टीके लगाए जाने आवश्यक हैं।

निगम ने सभी पालतू कुत्तों के मालिकों और पशु प्रेमियों से अनुरोध किया है कि वो अपने कुत्तों को टीकाकरण कैंप में अवश्य लेकर आएं। इस कदम से दिल्ली में रेबीज के मामलों की रोकथाम में सहायता मिलेगी।

राजधानी में इन जगहों पर लगेंगे मुफ्त टीके
पॉकेट ए-3 मयूर विहार, सामुदायिक केंद्र मालवीय नगर, पशु चिकित्सालय नंगली, द्वारका सेक्टर-17, डीसी चौक रोहिणी सेक्टर-9/13 में आयोजित किया जाएगा।