November 14, 2024

त्यौहारों में यात्रियों को ट्रेन में मिलेगी कन्फर्म टिकट, बस करना होगा ये काम

New Delhi/Alive News : दशहरा, दीपावली और छठ पूजा आने आने के साथ अक्तूबर माह में कई लोग घर जाने के लिए काफी पहले से टिकट बुकिंग कराने लगे हैं। इस कारण बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और दूसरी जगहों पर जाने वाली ट्रेनों की सीटें काफी पहले से बुक हो चुकी हैं। दिवाली और छठ पूजा पर जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ देखने को मिलती है। इसके अलावा इस दौरान स्टेशनों पर भी काफी भीड़ हो जाती है। ऐसे में इस दौरान कंफर्म सीट पर सफर करना काफी मुश्किल काम होता है।

जानकारी के मुताबिक भारतीय रेलवे कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन करती है। इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलने की संभावना काफी ज्यादा रहती है। इस स्थिति में छठ पूजा या दिवाली के समय यात्रा करने से एक दिन पहले तत्काल ट्रेन टिकट का सहारा ले सकते हैं। हालांकि, इस दौरान तत्काल ट्रेन टिकट को बुक करना भी काफी मुश्किल काम होता है।