New Delhi/Alive News : दिल्ली में एक कारोबारी की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों को बंधक बनाकर दो करोड़ रुपये और पचास लाख के जेवरात की लूटपाट करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस जांच के अनुसार चोर घर में एक सहायिका की मदद से घुसे थे।
मिली जानकारी के अनुसार रविंद्र सिंह सपरिवार पश्चिम विहार के शुभम एंक्लेव में रहता है। उसकी मुंडका इलाके में डोर फिटिंग की फैक्ट्री है। कुछ दिन पहले उन लोगों ने एक प्लेसमेंट एजेंसी से मीना और हेमा नाम की सहायिका को काम पर रखा था। इसी दौरान 2 नवंबर को रविंद्र की पत्नी हरमीत कौर और उसका बेटा कबीर घर पर मौजूद थे। तब उसकी एक सहायिका ने अनजान व्यक्ति को घर में घुसा लिया।
व्यक्ति ने घर में घुसकर हरमीत कौर को पेचकस से मारने की धमकी देकर उसे कमरे में ले गया और फिर दो अन्य युवक वहां आ गए। तीनों ने हरमीत और उसके बेटे को चादर फाड़कर उन्हें बांध दिया। इस बीच उसकी भतीजी और भाभी भी आ गई, जिसको बदमाशों ने बंधक बना लिया। बदमाश घर में रखे करीब दो करोड़ रुपये और पचास लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए।