January 22, 2025

चंपावत उपचुनाव में सीएम धामी ने लहराया जीत का परचंम, 54 हजार 121 वोटो से जीते

New Delhi/Alive News : उत्तराखंड चंपावत उपचुनाव में सीएम धामी ने 54 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की हैं। सीएम धामी की रिकॉर्ड मतों से जीत के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। वहीं कांंग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 3607 वोट मिले। सीएम धामी कुल 54121 मतों से जीते है।

मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के गौरलचौड़ मैदान स्थित वन पंचायत भवन सभागार में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले मतपत्रों की गणना शुरू की गई है। लगभग एक घंटे बाद ईवीएम की काउंटिंग शुरू की गई। जानकारी के अनुसार मतगणना के लिए रिजर्व सहित कुल 65 कार्मिक और डाक मतपत्रों की गणना के लिए 27 कार्मिक लगाए गए हैं। एक टेबल में एक मतगणना सुपरवाइजर, एक मतगणना सहायक और एक माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात हैं। 13 चरणों में होने वाली मतगणना के लिए 12 टेबल लगाई गई थी। 31 मई को हुए मतदान में कुल 64 फीसद के अधिक मतदान हुआ था।