December 24, 2024

युवाओं का आज से होना था टीकाकरण, जिले में वैक्सीन न पहुंचने से युवा रहे महरूम

Faridabad/Alive News : जिले में आज से 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक के लोगों के लिए कोरोना बचाव टीकाकरण अभियान की शुरुआत होनी थी। लेकिन जिले में वैक्सीन का स्टॉक ना होने के कारण आज जिले में युवाओं का टीकाकरण अभियान सिरे नही चढ़ सका।

दरअसल, जिले के नागरिक अस्पताल में पूछताछ करने पर पता चला कि अस्पताल में फिलहाल 45 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को ही कोरोना बचाव के टीके लगाए जा रहे थे। अस्पताल के फ्रंट लाइन वर्कर्स ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है और जिले में लगभग 46 वैक्सीनेशन केंद्र भी बनाए गए हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के पास वैक्सीनेशन का स्टॉक ना होने के कारण 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान चलाना मुश्किल हो रहा है।

हालांकि, इस संबंध में जब जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बातचीत करने की कोशिश की गई तो कुछ अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया और कुछ अधिकारियों के फोन बंद आ रहे थे। अब तो ऐसा लगने लगा है कि जिले का कोरोना बचाव टीकाकरण अभियान भी राम भरोसे ही चलेगा।