April 20, 2024

नशा तस्करी करने वाले आरोपियों की अवैध संपत्ति होगी जब्त

Faridabad/Alive News : नशा तस्करी करने वालो पर कार्रवाई के लिए सभी थाना प्रबन्धक और चौकी प्रभारियों को नशीले पदार्थ बेचकर अवैध रुप से अर्जित की गई संपत्ति की जानकारी इकट्ठा करने के आदेश दिए थे।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद पुलिस नशा तस्करी करके अवैध रुप में अर्जित की गई संपत्ति की कुर्की कर नशा तस्करों से लड़ने की रणनीति बना रही है। अदालत के द्वारा नशा तस्करी में पीओ घोषित किए गए अपराधी तथा जो दस साल या उससे अधिक की अवधि के लिए कारावास के साथ इस अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध का दोषी पाया गया है। पुलिस ने ऐशे नशा तस्करी के माध्यम से अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले दर्जनों आरोपियों की सूची तैयार कर ली है और जल्द ही कानूनी प्रक्रिया के अंतर्गत इनकी अवैध कमाई से अर्जित संपत्ति जब्त की जाएगी।

फरीदाबाद पुलिस ने वर्ष 2021 में अवैध नशा तस्करी के 240 मुकदमें दर्ज कर 265 आरोपियो को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। जिनमें गांजा के 199 मुकदमों, इंजेक्शन एवं नशीली टेबलेट तस्करी के 36 मुकदमें, अफीम और स्मैक के 5 मुकदमों में दर्ज किए गए है।