January 22, 2025

अवैध शराब तस्करी के मुकदमे ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: सेक्टर 8 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन व पुलिस चौकी सेक्टर 11 प्रभारी कर्मवीर व उनकी टीम ने शराब तस्करी के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम निक्कू उर्फ निखड़ू है जो फरीदाबाद के सेक्टर 10 का रहने वाला है। पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी आरोपी सेक्टर 10 की झुग्गियों में अवैध तरीके से शराब बेच रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को अवैध शराब सहित धर दबोचा।

आरोपी के कब्जे से देसी शराब मार्का मस्ताना के 41 पव्वे बरामद किए गए। आरोपी को काबू करके थाने लाया गया जिसके खिलाफ अवैध शराब अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बिना मेहनत किए पैसे कमाने के लालच में आकर अवैध तरीके से शराब बेच रहा था जिसे पुलिस ने काबू करके अवैध शराब बरामद कर ली है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।