February 24, 2025

फरीदाबाद प्रशासन ने गांव बसेलवा में अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त

Faridabad/Alive News : राजेन्द्र टी शर्मा ने बताया कि जिला नगर योजनाकार, इंफोर्समेंट एंड विजिलेंस द्वारा गांव बसेलवा की सेक्टर-87-88, डिवाइडिंग रोड पर श्रद्धा मंदिर स्कूल के साथ लगभग 4.5 एकड़ में कच्चे रास्ते बिछाकर प्रारम्भिक स्तर पर अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। जिसे जिला प्रशासन की मदद से तोड़फोड़ की कार्यवाही की गई। तोड़फोड़ की कार्यवाही के दौरान अवैध कालोनी में बनाये गये रोड़ नेटवर्क को नेस्तनाबूत कर दिया गया। उक्त कालोनी में पहले भी तोड़फोड़ की कार्यवाही अमल में लाई जा चुकी थी।

यह कालोनी सतीश गुप्ता व नरेश गुप्ता निवासी नई दिल्ली द्वारा काटी जा रही है जो कि कालोनी का लेआउट प्लान बनाकर प्लॉट बेचने बारे प्रचार कर रहा है। विभाग द्वारा की जा रही तोड़फोड़ में और सख्ती बरती जायेगी ताकि अवैध कालोनी काटने व उसमें निर्माण करने वाले मंसूबे पूरे न हो सकें और समय रहते पनप रहे अवैध निर्माण को तोड़ा जा सके। यहां यह भी बताया जाता है कि सभी अवैध कालोनियों में जन साधारण को जागरूक करने के लिए चेतावनी बोर्ड भी लगवाये जा रहे हैं। अतः आम जनता से अनुरोध है कि अवैध कॉलोनियों में भू माफियाओं के बहकावे में आकर प्लॉट ना खरीदें व अपनी मेहनत की कमाई को बरबाद ना होने दें क्योंकि अवैध कालोनी में सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती है।