June 2, 2024

कांग्रेस पार्टी में पंजाबी समाज की अनदेखी : राजेश गाबा आर्य

Faridabad/Alive News: पंजाबी समुदाय की अनदेखी के चलते पंजाबी समुदाय से संबंध रखने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेश गाबा आर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से मांग की है कि वह फरीदाबाद की बडख़ल विधानसभा व फरीदाबाद 89 विधानसभा क्षेत्रों से पंजाबी समुदाय को आगामी विधानसभा चुनावों में हिस्सेदारी देते हुए प्रत्याशी बनाए ताकि आगामी लोकसभा, विधानसभा, पार्षद चुनावों में कांग्रेस अपनी जीत का परचम लहरा सकें।

गाबा ने कहा कि दर्द का अहसास तब से था कि हरियाणा कांग्रेस में चार कार्यकारी अध्यक्ष सम्मानित समाज से बनाए गए थे पर मेरे समाज से किसी भी नेता को कार्यकारी अध्यक्ष नहीं बनाया गया। पंजाबी समाज इंतजार करता रहा कि कब हमारे समाज के सीनियर नेता आवाज उठाएगें लेकिन इस मुद्दे पर किसी भी पंजाबी नेता ने आवाज नहीं उठाई तो मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को आगे आना पड़ा। बंटवारे से लेकर अब तक पंजाबी समाज को कांग्रेस ने बहुत कुछ दिया है लेकिन पिछले कुछ वर्षों से हमारे समाज की अनदेखी हो रही है।

इसके बाद सभी पंजाबी समुदाय व कांग्रेस से संबंध रखने वाले कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान व पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल को पंजाबी समाज की ओर से ज्ञापन सौंप उन्हें कांग्रेस संगठन व टिकट वितरण में पंजाबी समाज की हिस्सेदारी को सुनिश्चित करने की अपील करेगें।प्रैस वार्ता में पूर्व पार्षद राजेश भाटिया, कांग्रेस नेता अनीषपाल, कांग्रेस अध्यापक सैल के पूर्व चेयरमैन हरीश ऋषि, डा. सौरभ शर्मा, संचित कोहली, पंजाबी-खत्री समाज के अध्यक्ष भानुप्रताप खत्री, गुलशन खत्री, विनोद खत्री, सतीश गोसाईं, करूण बहल, सचिन शर्मा, विमल अभी, राजू आहूजा, सोनू सलूजा, दीपक भण्डारी, गौरव अरोड़ा, राकेश धमीजा, ललित आर्य,, कांग्रेसी नेता विजय कृष्ण सहित अन्य पंजाबी समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।