December 25, 2024

पौधे रहेंगे तो पर्यावरण रहेगा सुरक्षित : विक्रम पाल

Baban /Alive News : बाबैन, 5 अगस्त(राकेश शर्मा): पौधारोपण अभियान के तहत समाजसेवी विक्रमपाल के नेतृत्व में गांव टाटका में पौधारोपण किया गया। जिसके तहत तरह-तरह के पौधे लगाए गए । इस अवसर पर समाजसेवी विक्रमपाल ने कहा कि हमें अपनें भविष्य कों सुरक्षित रखनें के लिए पौधारोपण करना चाहिए ताकि भविष्य मे मानव जीवन की कल्पना की जा सकें। उन्होंने कहा की आज व्यक्ति अपनें स्वार्थ के लिए पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर रहा हैं इस तरह की प्रकृति से छेड़छाड़ मानव जीवन के लिए खतरा हों सकती हैं।

पर्यावरण को संतुलित रखने मे पौधो का अहम योगदान है तथा हमे जीवन मे अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनका लालन-पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें गांव-गांव जाकर आमजन को पौधारोपण के प्रति प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर विक्रमपाल, सरोजबाला, विनोद कुमार, दुनीचंद, धर्मबीर सिंह, रीना, डिम्पल आशा वर्कर, मदनलाल, बलविन्द्र सिंह, माया राम, सुलतान सिंह, विक्रम मनोज, महिन्द्र व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।