January 23, 2025

श्री सनातन धर्म शिव मंदिर प्रांगण में मूर्ति स्थापना कार्यक्रम आयोजित

Faridabad/Alive News: सेक्टर-50 कपड़ा कालोनी नियर एयरफोर्स रोड स्थित श्री सनातन धर्म शिव मंदिर प्रांगण में बाबा खाटू श्याम, मोहन बाबा व बाबा शनिदेव महाराज की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर मंदिर कमेटी से दुर्गा प्रसाद,परवीन शर्मा, विनय, सोनू, अंकुर, नितिन व संजय राय और मंदिर के मुख्य पुजारी ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा नंगला मंडल अध्यक्ष एवं वार्ड नम्बर-8 की पार्षद के पति कविन्द्र फागना विशेष रूप से मौजूद थे।

इसके पश्चात मंदिर प्रांगण से एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा का शुभारंभ मंदिर कमेटी के सदस्यों ने मोहनराम का झण्ड़ा दिखाकर रवाना की। यह शोभायात्रा दुर्गा मंदिर जवाहर कालोनी, डबुआ चौक, प्याली चौक, सारन चौक होते हुए सारन तालाब रोड़ से पुन: मंदिर परिसर में समाप्त हुई।

मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर परिसर में विराजमान करदिया गया। इसके बाद भण्डारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें यात्रा में शामिल लोगों व श्रद्धालुओं ने भण्डारे का आनन्द लिया। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि आगामी चार दिसम्बर को मंदिर परिसर में बाबा श्याम महोत्सव मनाया जाएगा जिसमें श्याम रसोई, भव्य दरबार, छप्पन भोग, मधुर संकीर्तन, आलोकिक श्रृंगार, अखण्ड ज्योत तथा पुष्प वर्षा भी की जाएगी।