January 23, 2025

CBSE Board परीक्षा परिणामों में आइडियल स्कूल के विद्यार्थी छाए

Faridabad/Alive News: शिव दुर्गा विहार स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल के दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर एक बार फिर स्कूल का गौरव बढ़ाया है।

बारहवीं कक्षा की सुजल रावत ने 95 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, कुशा फौजदार 94 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय और पूजा ने 93 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है। 63 विद्यार्थियों में से एक ने 95 प्रतिशत, दो विद्यार्थियों ने 90, सात विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत, 18 विद्यार्थियों ने 70 और 24 विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत अंक के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है।

दसवीं कक्षा के विद्यार्थी भी छाए
बोर्ड परीक्षा में आइडियल पब्लिक के दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा। सुजीता ने 94 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, कोमल ने 91 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय और प्रियंका वर्मा ने 89 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

विद्यार्थियों की इस सफलता पर स्कूल की डायरेक्टर प्रिंसिपल सुदेश भड़ाना ने सभी को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।