January 22, 2025

आइडियल स्कूल की छात्रा रचना ने धोती, पगड़ी प्रतियोगिता में मारी बाजी

Faridabad/Alive News: हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा बाल भवन में बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए बाल महोत्सव-2022 का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत एनआईटी एक स्थित बाल भवन में धोती, पगड़ी और टाई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अगवानपुर आइडियल पब्लिक स्कूल की छात्रा रचना ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया।

बता दें, कि हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से जोनल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले विद्यार्थी 7 नवंबर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे और अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

इस अवसर पर आइडियल स्कूल के चेयरमैन राकेश भड़ाना ने छात्रा रचना को बधाई दी और कहा कि बच्चों में अनेक प्रकार की कलाएं विकसित है। हमें बस उन्हें एक मौका देने की जरूरत है।