February 23, 2025

आइडियल स्कूल ने हर्षोल्लास से मनाया क्रिसमस

Faridabad/Alive News: शिव दुर्गा विहार स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल में आज धूमधाम से क्रिसमस का त्योहार मनाया गया। स्कूल में बच्चे संता बनकर पहुंचे। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर सुदेश भड़ाना ने सभी बच्चों को क्रिसमस की बधाई दी और यशु मसीह के जीवन पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही सुदेश भड़ाना ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और याद करते हुए बच्चों को पूर्व प्रधानमंत्री के विषय में बताया।

स्कूल में संता बनकर पहुंचे बच्चों ने सबका मनोरंजन किया। स्कूल में आयोजित प्रतियोगिताओं में सभी कक्षाओं के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्कूल के सभी अध्यापक-अध्यापिकाएं तथा विद्यार्थी उपस्थित रहें।