December 20, 2024

आइडियल स्कूल अगवानपुर ने धूमधाम से मनाई गणेश चतुर्थी

Faridabad/Alive News: अगवानपुर स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल में मंगलवार को धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई गई। स्कूल प्रबंधन, अध्यापकों और विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास के साथ बप्पा का स्वागत किया। स्वागत के दौरान बप्पा के जयकारों से स्कूल गूंज उठा। 

इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन राकेश भड़ाना ने गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया और बच्चों को गणेश चतुर्थी के महत्वता के बारे में जानकारी दी। इस शुभ अवसर पर सभी अध्यापक रंग-बिरंगे परिधानों में दिखाई दिये। कुछ शिक्षिकाओं ने मराठी साड़ी पहनी थी, उन सभी ने विघ्नहर्ता के स्वागत में नृत्य किया। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। 

इस अवसर पर स्कूल निदेशक डॉ. सुदेश भड़ाना ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बाप्पा का स्वागत हर्षोल्लास से किया गया है। सभी ने साथ मिलकर गणेश चतुर्थी मनाई। इस दौरान विद्यार्थी और अध्यापकों में उत्साह देखने को मिला।