November 17, 2024

प्लाज्मा दान कर कायम की मानवता की मिसाल

Palwal/Alive News: पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के प्रयास से कोरोना महामारी के बीच में संजीवनी बन कर अनुराग ने आगे आकर प्लाज्मा दान किया। पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल ने 18 वर्ष से 60 वर्ष के सभी कोरोना मुक्त हुए कोरोना वारियरों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से स्वस्थ हो चुके हर व्यक्ति को प्लाज्मा डोनेट के लिए आगे आना चाहिए।

इससे लोगों की जान बचायी जा सकती है। प्लाज्मा दान करने से किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि फैशन डिजाइनर रक्त‌मित्र अनुराग ने प्लाज्मा दान करते हुए बताया वह भविष्य में भी वह प्लाज्मा दान करेगें।सहसंयोजक अल्पना मित्तल ने बताया कि गुड़गांव से आकर अनुराग ने एक अंजान कोरोना पीड़ित के लिए अपना प्लाज्मा दान किया।

जो व्यक्ति कोरोना से अभी अभी ठीक हुए है उनके शरीर में एंटीबॉडी बन जाती है। ऐसे व्यक्ति अपने रक्त में से प्लाज्मा दान करके प्लाज्मा में मौजूद एंटीबॉडी से किसी दूसरे कोरोना पीड़ित की जान बचा सकते हैं। इस अवसर पर विकास मित्तल, अल्पना मित्तल, प्रशांत, अमित, गोविन्द सिंह, नेपाल सिंह मौजूद रहे।