January 23, 2025

यूपीएससी परीक्षा में जिले का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करेगी मानव सेवा समिति

Faridabad/Alive News : मानव सेवा समिति संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करके अपने परिवार के साथ- साथ फरीदाबाद का नाम रोशन करने वाली महक जैन, अर्पिता मित्तल और आशिमा गोयल को सर्वोच्च सम्मान “फरीदाबाद गौरव” से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा व चेयरमैन अरुण बजाज ने कहा है कि समिति के पलवल में भी 100 से ज्यादा सदस्य हैं।

पलवल जिले में निधि गहलोत और अजय सिंह को “पलवल गौरव” सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रदान किया जाएगा। समिति के महासचिव सुरेंद्र जग्गा व महिला मंडल की चेयरमैन उषा किरण शर्मा ने कहा है कि ऐसी शानदार सफलता प्राप्त करने वाले मेधावी बच्चों को समिति 2011 से यह सर्वोच्च सम्मान प्रदान कर रही है। इसकी शुरूआत 2011 में आईएएस के लिए चयनित विनय प्रताप सिंह को प्रदान किया गया था। अब तक फरीदाबाद के 9 मेधावी युवाओं को यह सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया जा चुका है।