Faridabad/Alive News : गणेश महोत्सव पर गणपति बप्पा के स्वागत के लिए शहर में जगह-जगह पंडाल सज चुके हैं। सब कुछ अनलाक होने के बाद इस बार गणपति को लेकर श्रद्धालुओं में भी खासा उत्साह दिख रहा है। गणेश प्रतिमा, पोशाक, पूजन सामग्री आदि खरीदने के लिए दिनभर लोगों की बाजारों में भीड़ लगी रही। इसके अलावा शहर में जहां भी गणपति विराजमान हो रहे हैं, उन पंडालो को रंग बिरंगी लाइटों व फूलों से बड़े भव्य तरीके से सजाया गया है। 31 अगस्त को गणपति महाराज पंडालों में विराजमान हो जाएंगे और लगातार दस दिन तक उनका पूजन किया जाएगा। इसको लेकर आयोजकों द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
इस बार गणपति महोत्सव पर बाजारों में काफी रौनक देखने को मिली। गणपति महोत्सव पास आने के साथ ही लोग भी बाजारों में इको फ्रेंडली मूर्तियों की जमकर खरीदारी करते नजर आए। वहीं मूर्तिकार भी बाजारों में मराठा स्टाइल की मूर्ति लेकर पहुंचे है। शहर के लोग बुधवार को गणपति बप्पा की स्थापना करेंगे और अगले 10 दिनों तक धूमधाम से गणेश महोत्सव मनाएंगे। इस साल कारोबार अच्छा होने से मूर्तिकारों के भी चेहरे खिले नजर आए। मूर्तिकारों का कहना है कि पिछले 2 सालों के मुकाबले इस वर्ष मूर्तियों की ज्यादा बिक्री हुई है और दुकानों पर बाहर से बिक्री को लाई गई प्रतिमाएं भी खूब बिक रही हैं। लोग अलग-अलग डिजाइन, हाइट और रंगों की मूर्ति अपने घर लेकर जा रहे हैं। मूर्ति की कीमत 200 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक हैं।