May 5, 2024

दुखी होते हुए भी कैसे कॉमेडी करते हैं एक्ट्रेस

Chandigarh : टीवी एक्ट्रेस जसैमीन भसीन हाल ही में चंडीगढ़ पहुंची थी। इस दौरान बातचीत में पर्दे की दुनिया से जुड़ी चुनौतियों के बारे में बताया। जसै मीन एक्टिंग के अपने अनुभव पर बात करते हुए बोलीं, मुझे नहीं लगता कि मैं एक्टिंग से बेहतर कुछ कर सकती थी। हमेशा से एक्टिंग मेरा पहला प्यार रहा है। एक्टिंग के अलावा मैं खाने के लिए क्रेजी हूं।खुद को मायूस दिखाने में काफी मेहनत लगती है…

– सटै पर जब सभी लोग कैजुअल मूड में होते हैं तो ऐसे में रोने-धोने का सीन करना और अपने हाव-भाव से किरदार में छुपे हर इमोशन को महसूस करके जाहिर करना सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण होता है।
– खासतौर पर जब आपके आसपास के सभी लोग हंस रहे हो और खुशी का माहौल हो।

4
– ऐसे में खुद को इन सभी चीजों से हटाकर एकदम अलग जोनर में जाकर खुद को मायूस दिखाने में काफी मेहनत लगती है।
– इसी तरह हंसमुख चेहरा बनाकर कॉमेडी करना एक टास्क बन जाता है जब हम अंदर से दुखी हो या फिर परेशान हो।
– पर यह चुनौतियां एक कलाकार की रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा होती हैं।
– मझे खुशी है क्योंकि मैं इन सभी चीजों का हिस्सा बनती हूं। इससे मुझे खुद को और करीब से जानने का मौका मिलता है।