January 4, 2025

सोनी पब्लिक स्कूल में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड कैंप आयोजित

Faridabad/Alive News: डबुआ कॉलोनी में स्थित सोनी पब्लिक स्कूल में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड का तीन दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का संचालन राष्ट्रीय ट्रेनर संतराम द्वारा किया गया। उन्होंने बच्चो को स्काउट्स एंड गाइड क्या है, उसके इतिहास और नियमो के बारे में बताया।

स्काउट्स में कैसे सैल्यूट और हाथ मिलाया जाता है इस पर विस्तार से चर्चा हुई। प्राथमिक चिकित्सा में पट्टी बांधना, स्ट्रेचर बनाना सिखाया गया। राष्ट्रीय ट्रेनर संतराम ने रस्सी से कई प्रकार की गाठे बांधना सिखाया। उन्होंने बच्चो से ड्रिल व मार्च पास्ट करवाया, उन्होंने ध्वज बांधना सिखाया।

कैंप के अंत में स्कूल के चेयरमैन अमित जैन एडवोकेट ने संतराम को बुक्के देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि को चीजें आज बच्चो ने सीखी है वह आपातकालीन स्थिति में काम आती है, उन्होंने आशा की आगे भी ऐसे कैंप लगते रहेंगे। अंत में बच्चों को प्रमाण पत्र बांटे गए।