December 20, 2024

प्याली चौक पर हाईटेंशन तार टूटकर गिरी, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

Faridabad/Alive News: आज सुबह करीब 10 बजे प्याली चौक पर हाईटेंशन तार टूटकर नीचे गिर गई। आधे घंटे तक तार से चिंगारी निकलती रही, आस पास के लोगों ने इस संबंध में बिजली निगम को शिकायत दी। राहत की बात यह है कि तार किसी व्यक्ति या वाहन के ऊपर नहीं गिरी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

आस पास के लोगों के मुताबिक शनिवार को प्याली चौक कुमाउं मंदिर के पास हाइटेंशन बिजली की तार टूटकर नीचे गिर गई। तार गिरने से लोग डर गए और थोड़ी देर के लिए आवागमन रुक गया। प्याली चौक के दुकानदारों और मंदिर के पदाधिकारियों से इस संबंध में बिजली निगम को शिकायत दी। लोगों की शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे और तार हटाया।

हजारों की संख्या में गुजरते हैं वाहन
लोगों के मुताबिक प्याली से प्रतिदिन एक बड़ी आबादी सुबह शाम गुजरती है। नौकरी पेशा वाले लोगों के साथ साथ स्कूल कॉलेज के बच्चे आवागमन करते हैं। डबुआ, 60 फुट, जवाहर कॉलोनी सहित अन्य हिस्सों के लिए लोग गुजरते हैं, इस प्रकार तार का टूटना बड़े हादसे का संकेत है। बिजली निगम को तारों के लिए उचित व्यवस्था करनी चाहिए। समय समय पर इनकी मरम्मत की आवश्यकता है।