May 17, 2024

शिक्षकों को गैर शिक्षण कार्य सौंपने पर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

Faridabad/Alive News: हरियाणा में शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य सौंपने के खिलाफ 200 शिक्षकों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए इसे चुनौती दी है। याचिका पर हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।

याचिका दाखिल करते हुए हिसार निवासी राजेंद्र कुमार व अन्य ने बताया कि वह शिक्षा विभाग में कार्यरत नियम के अनुसार शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य नहीं लिया जा सकता इसके बावजूद परिवार पहचान पत्र में त्रुटियों को दूर करने के लिए बीएलओ स्तर पर शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है दिसंबर में दो पत्र जारी कर याचिकाकर्ताओं की जूती बीएलओ के तौर पर लगा दी गई है याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट के इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया बनाम सेंट मैरी स्कूल के मामले में सुनाए गए फैसले का हवाला दिया हाई कोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी करते हुए जवाब दाखिल करने के आदेश दिए हैं।