May 6, 2024

ड्यूटी के साथ पुलिस जुटी जरूरतमंदों की मदद में, 35 परिवारों में बांटा सूखा राशन

Faridabad/Alive News: महामारी में पुलिस अपनी ड्यूटी के साथ साथ जरूरतमंदों की सहायता में भी जुटी हुई है। पुलिस गरीब लोगों के घरों तक सूखा राशन पहुंचा रही है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार प्रभारी पुलिस चौकी सेक्टर 11 को सूचना मिली कि रामनगर कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी, संजय नगर व मिलहार्ड कॉलोनी में कुछ ऐसे 30-35 असक्षम परिवार रह रहे हैं।

जो लॉकडाउन कारण मजदूरी ना मिलने से राशन की कमी से जूझ रहे हैं। जो बहुत ही तंगहाली में अपना जीवन बसर कर रहे हैं। जिस संबंध में प्रभारी चौकी और उनकी टीम द्वारा वी केयर सामाजिक संस्था की मदद लेकर उन गरीब परिवारों के लिए करीब 30-35 राशन के पैकेट तैयार किए गए। जिनमें आटा, चावल, दालें, चीनी, सरसों का तेल व नमक, हल्दी, मिर्च शामिल थे।

करीब 10 दिन का राशन अपनी टीम सहित कॉलोनियों में जाकर सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड-19 के नियमों की पालना करते हुए उन गरीब परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया। उन गरीब परिवारों ने मुसीबत की इस घड़ी में फरीदाबाद पुलिस द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिए बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया है।