December 26, 2024

दोस्तों के बीच हवाबाजी करनी पड़ी भारी, पुलिस ने दबोचा

Faridabad/Alive News: अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना पल्ला क्षेत्र से ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने एक आरोपी को देसी कट्टे सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान दिलीप उर्फ राजू निवासी लखपत कॉलोनी दिल्ली के रूप में हुई है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम को रात्रि गश्त के दौरान गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में मुकदमा दर्ज किया गया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आरोपी किसी काम से मथुरा गया हुआ था जहां बस स्टैंड पर एक अनजान व्यक्ति ने उसे देसी कट्टा बेचने की बात कही। आरोपी ने दोस्तों में हवाबाजी के लिए देसी कट्टे को खरीद लाया था।
आरोपी को आज अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।