December 26, 2024

स्वास्थ विभाग की टीम ने फर्जी डॉक्टर को किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : खेडीपुल थाना पुलिस प्रबंधक सुभाष की टीम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम सुकेश कुमार है। आरोपी खेडीपुल की भारत कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी ने कपिल हेल्थ सेंटर के नाम से क्लीनिक खोल रखा है। आरोपी के खिलाफ संजय कुमार के द्वारा दी गई सीएम विंडो पर दरखास्त पर एक टीम बनाई गई।

टीम ने कपिल हेल्थ सेंटर पर जाकर सुकेश कुमार से क्लीनिक संबंधी दस्तावेज मांगी तो आरोपी दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। जिसे मेडिकल टीम ने पुलिस टीम की सहायता से मौके पर ही काबू कर लिया। आरोपी के खिलाफ सिविल सर्जन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।