December 24, 2024

बल्लबगढ़ नर्सिंग होम में पीडियाट्रिक बन कर रहा था बच्चों का इलाज, गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: बल्लबगढ़ चावला कॉलोनी स्थित आशीर्वाद नर्सिंग होम में स्वास्थ्य विभाग की टीम और सीएम फ्लाइंग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने बगैर डिग्री एमडी पीडियाट्रिक बनकर बच्चो का ईलाज कर रहे एक डॉक्टर को काबू किया है। डॉक्टर का नाम पंकज कुमार गुप्ता बताया जा रहा है। हालांकि, बल्लभगढ थाना पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

संबंधित मामले को लेकर डीएसपी राजेश चेची ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते सोमवार को उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी कि बल्लबगढ़ चावला कॉलोनी टी प्वाइंट के पास आशीर्वाद नर्सिंग होम में एक डॉक्टर गैर कानूनी तरीके से बाल रोग विशेषज्ञ बन बच्चों का ईलाज कर रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर 33 फुट रोड, भगत सिंह कॉलोनी, बल्लभगढ़ स्थित आशीर्वाद अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के एसएमओ डॉ मान सिंह ने अपनी टीम और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अस्पताल में एक डॉक्टर एक 6, 7 साल के बच्चे का ईलाज करता हुआ पाया गया। जिसके बाद डॉक्टर मान सिंह ने पूछताछ अस्पताल के डॉक्टर पंकज सिंह से पूछताछ की। लेकिन पंकज कुमार गुप्ता अपनी कोई डिग्री पेश नहीं कर सका। जिसके बाद सिटी बल्लबगढ़ पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।