December 24, 2024

वाशरूम में बनाता था महिला कर्मियों के वीडियो, एक फोन कॉल से सामने आई काली करतूत

Gurugram/Alive News: गुरुग्राम स्थित मल्टी नेशनल कंपनी में एक सफाईकर्मी वाशरूम में महिलाकर्मियों की वीडियो बनाता था। बता दें कि आरोपी ने मोबाइल को रिकॉर्ड मोड में रखा तभी किसी का कॉल आ गया। ऐसे में सफाई कर्मी की इस घिनौनी हरकत का राज़ सबके सामने आ गया। जिसके बाद एक महिला कर्मचारी ने इसकी शिकायत कंपनी प्रबंधन से की।

बादशाहपुर थाना पुलिस ने आरोपी दीपक के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे भोंडसी जेल भेजने के आदेश दिए।बादशाहपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-आठ पर स्थित एक एमएनसी कंपनी का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पिछले काफी दिनों से महिलाओं के वॉशरूम में उनकी वीडियो बना रहा था। रात के समय वीडियो बनाने के दौरान उसके फोन पर किसी की कॉल आ गई। उसकी वजह से फोन की लाइट ऑन होने और फोन नीचे गिरने के कारण इस मामले का पर्दाफाश हुआ।

वॉशरूम में गई एक महिला कर्मी ने इस मामले की जानकारी प्रबंधन को दी। कंपनी प्रबंधन ने आरोपी दीपक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी के कब्जे से मोबाइल बरामद कर लिया गया है। बादशाहपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही पता लगेगा कि वह वीडियो किस उद्देश्य से बना रहा था और कब से बना रहा था?