November 16, 2024

हसला ने जिला शिक्षा अधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन

Faridabad/Alive News: बीते बुधवार को हरियाणा स्कूल लेक्चरार एसोसिएशन (हसला) जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचे। उन्होंने जिला शिक्षा कार्यालय पर सांकेतिक धरना दिया। जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात नहीं होने पर हसला के जिला प्रधान संदीप चौहान के नेतृत्व में डीईओ के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

संदीप चौहान ने बताया कि दिसंबर के अंत तक शिक्षकों के एपीएआर कार्यालय की ओर से स्कूल में लौटा दी जानी चाहिए लेकिन जिले के 920 में से एक भी एपीएआर स्कूलों में नहीं भेजे गए हैं। इसके चलते करीब 150 प्रवक्ताओं के एसीपी मामले लम्बित हैं। वहीं एसीपी के लिए कार्यालय के कई चक्कर कटवाए जाते है और महिला प्रवक्ताओं को आपातकालीन स्थिति में सीसीएल के लिए काफी इंतजार कराया जाता है।

प्रवक्ताओं की कमी के बावजूद उनकी ड्यूटी गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाई जाती है। इन सभी मांगों को लेकर शिक्षक परेशान थे। इसे लेकर मांगपत्र सौंपा है। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी से लगातार मिलने की मांग कर रहे हैं लेकिन समय नहीं मिल रहा है। जल्द आधिकारी ने मुलाकात नहीं की तो उपायुक्त से लेकर निदेशालय स्तर तक शिकायत करेंगे।ो