December 24, 2024

हरियाणा में 27 नवंबर को रहेगा ड्राई डे, होटल और बार में नही परोसी जाएगी शराब

Chandigarh/Alive News: हरियाणा पंचायत चुनाव के परिणाम को लेकर 27 नवंबर को ड्राई डे रहेगा। राज्य की सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। साथ ही होटल और बार में भी शराब नहीं परोसी जाएगी। पंचायत चुनाव की काउंटिंग को देखते हुए सरकार ने यह फैसला किया है। इन आदेशों के साथ ही उल्लंघन करने वालों को चेतावनी दी गई है कि शराब बेचने या परोसने पर 6 महीने की जेल के साथ ही भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

राज्य के एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट को राज्यभर में विशेष टीमें बनाकर शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए है। शराब बिक्री रोकने के लिए टीमों के द्वारा औचक निरीक्षण करने को भी कहा गया है।

पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य के निर्वाचन के लिए वोटों की काउंटिंग 27 नवंबर को होगी। काउंटिंग शुरू करने के लिए सुबह 8 बजे का समय निर्धारित किया गया है। आयोग की तरफ से काउंटिंग के लिए विशेष पास बनवाने के लिए कहा गया है। राज्य में 3 चरणों में सभी 22 जिलों में जिला परिषद और पंचायत मेंबर का मतदान हो चुका है। सबकी मतगणना एक साथ 27 नवंबर को होगी।