December 23, 2024

हरियाणाः कुरुक्षेत्र में बम मिलने से हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस और बम निरोधक दस्‍ता

Chandigarh/Alive News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने आईईडी बम बरामद किया है। 15 अगस्‍त से ठीक पहले आईईडी बम मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। बम निरोधक दस्‍ते ने बम को निष्क्रिय कर दिया है। वहीं, इस मामले का संबंध तरनतारन से मिला है।

जानकारी के मुताबिक शाहाबाद में जीटी रोड के साथ मिर्ची होटल के पास आईईडी बम मिलने की सूचना दी गई। एसपी सुरिंद्र सिंह भौरिया और एएसपी कर्ण गोयल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अंबाला से पहुंचे दस्ते ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आईईडी को निष्क्रिय किया।

पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से करीब 10 मिनट तक जीटी रोड पर अंबाला से शाहाबाद के यातायात को रोके रखा। एसपी सुरिंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि आईईडी मिला। इस मामले को गंभीरता के साथ लिया जा रहा है। खोजी कुत्तों की मदद से आसपास के क्षेत्र में भी तलाशी ली जा रही है।

आइइडी बम रखने के मामले में कुछ ही देर में स्पेशल टास्क फोर्स ने पंजाब के तरन तारन निवासी आरोपित शमशेर सिंह पुत्र प्रगट सिंह को गिरफ्तार किया है। ठीक 15 अगस्त से पहले शाहाबाद से आइइडी मिलने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। बम को निष्क्रिय करने के लिए तकनीकी टीम के प्रभारी परमिल राठी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं। आपको बता दे कि बसताड़ा टोल प्लाजा पर इसी वर्ष पांच मई को स्थानीय पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी के इनपुट पर चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था।