January 23, 2025

हरियाणाः हाड कंपाने वाली सर्दी के बाद निकली धूप, जानिए आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम

Chandigarh/Alive News: प्रदेश में पिछले 20 दिनों से धूप ना निकलने से लोगों को सर्दी का काफी अहसास हो रहा था, 26 जनवरी को भी सुबह कोहरा छा गया था। इसके बाद धूप भी निकली थी मगर बीच बीच में बादल भी आ रहे थे। वीरवार की सुबह ही करारी धूप निकली, लोगों ने राहत की सांस ली। आगामी एक से दो दिनों में इसी प्रकार का मौसम रहने का आसार है।

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 29 जनवरी तक मौसम खुश्क रहेगा। लोगों को धूप निकलने से राहत मिलेगी। मगर धूप निकलने का समय हालांकि कम ही रहेगा। अभी एक से दो घंटे ही धूप निकल रही है। इसके साथ दिन के तापमान में बढ़ोतरी और रात्रि तापमान में गिरावट की संभावना है।

फसलों को मिलेगा फायदा
फसलों के लिए यह मौसम बेहद फायदेमंद साबित होगा। क्‍याेंकि बिल्‍कुल ही धूप नहीं निकलने से फसलों में बीमारी आने लगती है, मगर धुंध और धूप आती रहे तो ऐसे में फसलों की बढ़ावर और उत्‍पादन ज्‍यादा रहता है। इस बार कई दिनाें तक धूप नहीं निकली तो सरसों में चेपा और गेहूं में पीला रतुआ बीमारी आ गई थी। लेकिन अब धूप निकलने से इस समस्‍या से समाधान मिल सकता है।