January 22, 2025

हरियाणा: प्रदेश में 24 अप्रैल तक बारिश-अंधड़ की संभावना, जानिए कब से होगा मौसम सामान्य

Chandigarh/Alive News: राज्य में अगले तीन चार दिनों तक मौसम के परिवर्तनशील रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा जा रहा है और आगामी दिनों में भी हवा की रफ्तार तेज होगी और हल्की बरसात होने की संभावना है।
हरियाणा राज्य में पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण 20 अप्रैल को उत्तरी व पश्चिमी क्षेत्रों में ज्यादातर स्थानों पर धुल भरी तेज हवाएं व गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई।

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का प्रभाव 23 अप्रैल तक बने रहने की संभावना है जिससे राज्य में मौसम आमतौर पर 23 अप्रैल तक परिवर्तनशील बना रहेगा।
इस दौरान बीच बीच में आंशिक बादल, हवाएं चलने व कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी भी संभावित तथा इसके बाद 24 अप्रैल से मौसम साफ व खुश्क रहने की संभावना है।