New Delhi/Alive News: हिसार में शनिवार दोपहर करीब 12 बजे बाइक सवार का पीछा कर रही पीसीआर की कार से टक्कर हो गई। हादसे में 3 पुलिस कर्मचारियों समेत 7 लोगों को चोटें आई हैं। पुलिसकर्मियों का इलाज हिसार के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। वहीं कार सवारों को हांसी के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सिसाय गांव के रहने वाले रविंद्र ने बताया कि वे अपनी गाड़ी में सवार होकर हांसी की तरफ आ रहे थे। उनकी गाड़ी में कुल 4 लोग सवार थे। जब उनकी गाड़ी नेशनल हाईवे पर सैनीपुरा ओवरब्रिज के सर्विस रोड से गुजर रही थी तो तभी तेज गति से पुलिस पीसीआर पुल के नीचे से आई और उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। पीसीआर भी क्षतिग्रस्त होकर वहीं रुक गई। एक्सीडेंट के बाद आसपास के लोगों ने उन्हें कार से बाहर निकाला। हादसे में रविंद्र, कर्मवीर, साहिल और सुमित को सिर, हाथ, कंधे और पैर पर चोट लगी है।
घायलों का आरोप है कि पीसीआर तेज स्पीड से बाइक सवार का पीछा कर रही थी। बिना देखने पुलिस कर्मचारी पुल के नीचे से कार लेकर निकले। उनकी गलती की वजह से यह हादसा हुआ है। वहीं पीसीआर में सवार एसआई शैलेन्द्र को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें पहले तो हांसी के सिविल अस्पताल में लाया गया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर उनकी गंभीर हालत को देखते हिसार रेफर कर दिया। वहीं कॉन्स्टेबल राजेश और होमगार्ड विकास को भी चोट आई हैं। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही डायल 112 सहित पुलिस की अन्य टीम भी मौके पर पहुंच गई थी।