January 23, 2025

हरियाणा पंचायत चुनाव: नूंह के कई गांवों में हुई हिंसा, फायरिंग में कई लोगों को लगी गोली

Latedtpanchayatchunavupdate

Chandigarh/Alive News: हरियाणा में प्रथम चरण के नौ जिलों में आज सरपंच-पंच के लिए मतदान चल रहा था। भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर जिले में शाम छह बजे तक वोट डाले गए। उसी दौरान पंचायत चुनाव को लेकर नूंह जिले में हिंसा शुरू हो गई।

 मिली जानकारी के अनुसार गोकलपुर, चंडाका, जाटका सिसौना, बुबल्हेड़ी और बिसरू समेत कई गांवों में झगड़ा और फायरिंग हुई है। फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद कई लोगों को गोली लगने की खबर सामने आई है। घायलों को मंडी खेड़ा के अल आफिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।

इससे पहले कल हरियाणा के नूंह के चंडाका गांव में सरपंच चुनाव के दौरान हिंसा हुई थी। यहां दोनों प्रत्याशियों के गुट में वोट को लेकर झगड़ा हुआ था। अभी स्थिति शांत है। पुलिस बल पर्याप्त मात्रा में है। मेवात के एसपी वरुण सिंगला का कहना है कि वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से फिर से शुरू हो गई है और 25 वोटिंग हो गई है।

बातचीत के दौरान दो पक्ष आपस मे भिड़े
मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद बास उर्फ बुचाका गांव में चुनाव से एक दिन पहले दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में पथराव और फायरिंग की भी सूचना है। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस घटना से गांव पहुंची पोलिंग पार्टियों में दहशत व्याप्त है।

नम्बरदार, हनीफ पूर्व सरपंच ने बताया कि मंगलवार देर शाम उनके गांव के बूथ नम्बर 113 व 114 पर पोलिंग पार्टी आई थी। वे उनकी सुविधाओं का जायजा लेने गांव के स्कूल में पहुंचे थे। तभी दूसरे पक्ष के गफ्फार और उनकी पार्टी के लोग भी मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि गफ्फार पक्ष के लोगों ने पथराव और फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक पत्थर उनके समर्थक खूबी के सिर में लग गया और वह घायल हो गया।