January 23, 2025

हरियाणा : आरक्षित सीटों का ब्योरा न मिलने पर टले पंचायत चुनाव, अब दिवाली बाद संपन्न होने की आस

Chandigarh/Alive News : हरियाणा में पंचायती राज चुनाव की तारीख लगातार आगे टाली जा रही है। हरियाणा में पंचायत चुनाव आगे टालने का बड़ा कारण सरकार द्वारा आरक्षित सीटों का ब्योरा न देना भी माना जा रहा है। वहीं तय समय में चुनाव सम्पन्न न होने पर चुनाव आयोग ने 30 नवंबर तक चुनाव सम्पन्न कराने का समय मांगा है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र लिखकर 22 सितंबर तक आरक्षित सीटों का ब्योरा मुहैया कराने का एक बार फिर आग्रह किया है। ऐसे में 30 सितंबर तक चुनाव होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए यह बड़ा झटका है।

रिमाइंडर भेजने के बाद भी नही मिला जवाब
बीते 22 अगस्त को विभिन्न बिंदुओं को लेकर आयोग ने सरकार से जानकारी मांगी थी, दो सितंबर को रिमाइंडर भी भेजा गया। बावजूद इसके अभी तक आरक्षित और सामान्य सीटों की जानकारी नहीं मिली। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार ट्रिपल टेस्ट कराकर सरकार बीसी-ए को वार्ड और पंचायत स्तर पर जनसंख्या अनुसार आरक्षण देने के लिए दो सितंबर को पंचायती राज एक्ट में संशोधन की अधिसूचना जारी कर चुकी है।

फरवरी 2021 से टलते आ रहे चुनाव
पंचायती राज चुनाव फरवरी 2021 में होने थे। बीसी-ए आरक्षण, महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीटें, सम-विषम आधार पर सीटें आरक्षित करने को लेकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में विभिन्न याचिकाएं विचाराधीन होने के कारण चुनाव टलते गए। इसी साल मार्च-अप्रैल में हाईकोर्ट के चुनाव को हरी झंडी देने पर सरकार ने चुनाव कराने की तैयारी करने के निर्देश राज्य चुनाव आयोग को दिए।