May 5, 2024

हरियाणा: समय पर कोयला आपूर्ति नहीं हुई तो छा सकता है बिजली संकट

Chandigarh/Alive News: कोयला आपूर्ति में कमी से पूरे देश में गहराते बिजली संकट के बीच हरियाणा के पास आगामी सात दिन तक का कोयला स्टॉक है। अगर सात दिन के बाद हरियाणा को कोयला की सप्लाई नहीं मिलती है तो बिजली संकट गहरा सकता है। हालांकि, मौजूदा समय में प्रदेश में मांग के अनुसार बिजली सप्लाई दी जा रही है।

बिजली निगमों के अधिकारियों का दावा है कि आगामी कुछ ही दिनों में कोयला सप्लाई सुचारू हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक रविवार को प्रदेश में 6 हजार मेगावाट की मांग रही, जबकि इसके मुकाबले 6814 मेगावाट बिजली उपलब्ध रही।

इस समय प्रदेश में पानीपत थर्मल प्लांट की यूनिट 7 और 8 चल रही हैं, जबकि खेदड़ प्लांट की यूनिट संख्या 1 चल रही है। अन्य प्लाटों की यूनिटों को नो डिमांड के चलते बंद किया गया है। फिलहाल केंद्र से 4518 मेगावाट और प्रदेश में 1516 मेटावाट बिजली मिल रही है। अगर समय रहते कोयले की सप्लाई नहीं मिली तो यूनिटें बंद करनी पड़ सकती हैं।