December 24, 2024

हरियाणा सरकार ने आईएएस अधिकारियों का किया तबादला, संजय जून को मिला गुरुग्राम मंडलायुक्त का जिम्मा

Chandigarh/Alive News : हरियाणा सरकार ने छह आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति एवं तबादला का आदेश जारी किया है। फरीदाबाद के मंडलायुक्त संजय जून को गुरुग्राम के मंडलायुक्त का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है। वहीं मेवात विकास एजेंसी के चेयरमैन के अलावा विशेष आयुक्त, स्वास्थ्य एवं पोषण मेवात क्षेत्र का कार्य पहले की तरह करते रहेंगे। उनके पास हरियाणा भवन नई दिल्ली के आवासीय नियुक्त का जिम्मा भी रहेगा।

मिली जानकारी के अनुसार मंदीप बराड़ को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार मिला है। वह एमडी हारट्रोन, मिशन निदेशक मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के निदेशक का कामकाज पहले की तरह देखेंगे। मनीराम शर्मा को निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग लगाया गया है। वह एससी-बीसी कल्याण विभाग के निदेशक का अतिरिक्त जिम्मा संभालेंगे। आदित्य दहिया को हरियाणा मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वह चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के निदेशक और मानव संसाधन विभाग के विशेष सचिव का कार्य पहले की तरह देखेंगे। दो प्रशिक्षु आईएएस को भी इधर से उधर किया गया है। नरेंद्र सिंह अब सहायक आयुक्त हिसार व निशा सहायक आयुक्त प्रशिक्षणाधीन अंबाला होंगी।