Mevat/Alive News : हरियाणा के मेवात-नूंह में भड़की हिंसा के बाद हरियाणा सरकार एक्शन मोड़ पर आ गई है। नूंह के तावडू में राहगीरों की अवैध झुग्गियों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा ध्वस्त कर दिया है। पुलिस की जांच से पता चला है कि नूंह हिंसा में असम से आए घुसपैठियों का हाथ है। जिसके बाद यह एक्शन लिया गया।
हरियाणा के मेवात-नूंह में हिंसा के बाद मनोहर लाल खट्टर सरकार एक्शन मोड़ पर है। प्रशासन द्वारा मेवात के तावडू में असम से आए घुसपैठियों ने हरियाणा सरकार की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर वहां झुग्गियां बसा ली है। पुलिस की जांच के बाद इन झुग्गियों पर बुलडोजर चलवा कर हटा दिया गया है। गौरतलब है कि सोमवार को ब्रजमंडल की शोभा यात्रा के दौरान में पथराव हुआ था। जिसके बाद यह हिंसा दो समुदायों में फैल गई। इस हिंसा में अब तक 2 होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि उपद्रवियों ने सैकड़ों वाहनों को फूंक डाला और साथ ही साइबर थाना को भी आग के हवाले कर दिया। नूंह हिंसा हरियाणा के कई जिलों में फैल चुकी है जिसके कारण हरियाणा सरकार ने प्रदेश के 5 जिलों में धारा 144 लगा दी है। प्रदेश की पुलिस एक्शन में है। अब तक 5 जिलों में 93 एफ आई आर दर्ज की जा चुकी है। हिंसा में शामिल 176 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस बीच पुलिस ने सोशल मीडिया पर करीब 2300 वीडियो को चिन्हित किया है। जिनके द्वारा अफवाह फैला कर हिंसा भड़काई गई। पुलिस अब इन वीडियोस के आधार पर कार्यवाही करने में जुटी हुई है।