December 19, 2024

हरियाणा शिक्षा बोर्ड दो नवंबर से लाइव करेगा परीक्षार्थियों के आवेदन

Faridabad/Alive News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने लगभग सभी कक्षाओं सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी सेकेंडरी, माध्यमिक कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा यानी सत्र 2022-2023 के परीक्षार्थियों के आवेदन-पत्र दो नवंबर से लाइव करने का फैसला किया है।

मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि बिना विलंब शुल्क दो से 21 नवंबर तक है। इसके बाद 100 रुपये विलंब शुल्क सहित 22 से 28 नवंबर, 300 रुपये विलंब शुल्क सहित 29 नवंबर से पांच दिसंबर और 1 हजार रुपये विलंब शुल्क सहित छह से 12 दिसंबर तक निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि माइग्रेशन व प्रायोगिक विषय का शुल्क सभी श्रेणी के परीक्षार्थियों से लिया जाना है। ऑनलाइन पंजीकरण के समय नियमित परीक्षार्थियों की ओर से जो विषय अतिरिक्त विषय के रूप में लिया गया है। उसे बाद में मुख्य विषय के रूप में परिवर्तित नहीं किया जाएगा।