December 26, 2024

हरियाणा : पुस्तकालयों में बर्बाद हो रही करोड़ो की किताबें

Chandigarh/Alive News : हरियाणा के सैकड़ों पुस्तकालय ऐसे है जो बिना लाइब्रेरियन के लावारिस अवस्था में चल रहे हैं। वहीं कई वर्ष बीतने के बाद भी सरकार ने इस तरफ कोई ध्यान नही दे रही है। सरकार ने लाइब्रेरियन के पदों को भरने के लिए अब तक कोई भर्ती प्रक्रिया शुरू नही की है। इसके अतिरिक्त लाइब्रेरी में लाइब्रेरियन मौजूद ना होने के कारण करोड़ों की किताबें हर साल बर्बाद हो रही हैं। स्कूलों में लाइब्रेरियन के 189 पद मंजूर हैं, जिनमें से 10 ही भरे हुए हैं। कॉलेजों में अटेंडेंट, बुक बाइंडर व री-स्टोरर पुस्तकालय का काम देख रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक अब यह मामला मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास पहुंचा है। वहीं स्कूलों और कॉलेजों में सीनियर-जूनियर लाइब्रेरियन हैं ही नहीं। कॉलेजों में तो लाइब्रेरियन की नियुक्ति को लेकर एक अलग-अलग योग्यता है। ऐडिड कॉलेजों में लाइब्रेरियन की नियुक्ति के लिए शैक्षणिक योग्यता नेट व पीएचडी है, जबकि सरकारी कॉलेजों में इसे लागू नहीं किया गया है। 

स्कूल, कॉलेजों और पब्लिक लाइब्रेरी में किताबें प्रदेश स्तर से खरीदकर भेजी जाती हैं। वहीं हर साल किताबें खरीदने के लिए लाखों रुपये का बजट स्वीकृत हो रहा है। मगर पद खाली होने से इनका उचित रखरखाव नहीं हो रहा और दो-तीन साल में किताबें खराब हो रही हैं। वहीं हर हाई, सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आईटीआई, पॉलिटेक्निक में लाइब्रेरी हैं लेकिन किताबों को सहेजने और बच्चों में पढ़ने की आदत विकसित करने वाला कोई नहीं।

1989 में बना एक्ट आज तक लागू नहीं
वॉयस ऑफ लाइब्रेरियंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र कुमार चिमनी ने बताया कि वर्ष 1989 में हरियाणा पब्लिक लाइब्रेरी एक्ट बना था। यह आज तक पूरी तरह लागू नहीं हुआ। किताबें हर वर्ष खरीदी जाती हैं। लेकिन थोड़े समय बाद किताबें कहां गईं इसका पता नहीं चलता। प्रदेश में हर जिले में एक पब्लिक लाइब्रेरी व अंबाला कैंट में स्टेट लाइब्रेरी है।

25 हजार डिग्रीधारक लाइब्रेरियन प्रदेश में हैं। लेकिन इनकी सेवाएं लेने के लिए सर्विस रूल्स ही नहीं हैं। 1983 में बने सर्विस रूल्स ही आज तक लागू हैं, जिनमें लाइब्रेरियन के पद के लिए डिग्री की जगह डिप्लोमा ही योग्यता रखी हुई है। अब डिप्लोमा बंद हो चुका है। इसलिए सरकार अगर लाइब्रेरियन के पद भरना चाहे तो उसे पहले सर्विस रूल्स में बदलाव करना होगा, चूंकि डिप्लोमा के आधार पर न के बराबर अभ्यर्थी मिलेंगे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वॉयस ऑफ लाइब्रेरियंस एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल डॉ. नरेंद्र के नेतृत्व में चंडीगढ़ में मुलाकात की। उन्होंने सर्विस रूल्स, पुस्तकालयों की स्थिति, खाली पदों व किताबों की खुर्द-बुर्द का मामला संज्ञान में लाया था। साथ ही नियुक्तियों के लिए शैक्षणिक योग्यता में बदलाव की मांग की थी। 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मामले की गंभीरता को समझते हुए उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण व स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव महाबीर सिंह को व्यवस्था में सुधार के आदेश दिए हैं। साथ ही कहा है कि पुस्तकालयों में लाइब्रेरियन की नियुक्ति, सर्विस रूल्स में संशोधन व किताबों के रखरखाव पर तुरंत काम शुरू करें।