May 21, 2024

हरियाणाः सीनियर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षा में 73 नकलची पकड़े, बोर्ड अध्यक्ष ने परीक्षा केंन्द्रो के किया निरीक्षण

Chandigarh/Alive News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में नकल का खेल रुक नहीं रहा है। शनिवार को सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की कंप्यूटर, पंजाब, संस्कृत व्यापक जैसे विषयों की परीक्षा में भी खूब नकल चली। प्रदेशभर में 73 नकलची और 17 मुन्नाभाई (दूसरों की जगह परीक्षा देने वाले) पकड़े गए। मुन्नाभाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

शनिवार को सेकेंडरी पंजाबी/आईटीईएस (सूचना प्रौद्योगिकी) एवं संस्कृत व्याकरण (केवल गुरुकुल/संस्कृत विद्यापीठों के लिए) एवं सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) कंप्यूटर विज्ञान/आईटीईएस (सूचना प्रौद्योगिकी) विषयों की परीक्षा हुई। इन परीक्षाओं में भी खूब नकल चली।

बोर्ड अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह ने हिसार के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने नौ नकलचियों को पकड़ने के अलावा तीन ऐसे मुन्नाभाई पकड़े जो दूसरों की जगह परीक्षा दे रहे थे। राउच्चवि, सीसीएस, एचएयू, हिसार-34 पर अनुक्रमांक 2205620078, 2205620278 व 2205620201 की जगह फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे।

बोर्ड उपाध्यक्ष वीपी यादव के उड़नदस्ते ने भिवानी व चरखी-दादरी में चार नकलची पकड़े। बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने कैथल में चार नकलची पकड़े। जानकारीसंयुक्त सचिव के उड़नदस्ते ने कैथल में 23 नकलची पकड़े। राकवमावि, जखौली अड्डा कैथल-37 पर अनुक्रमांक 2208210016, 2208210094 एवं परीक्षा केंद्र राकवमावि, जखौली अड्डा कैथल-38 पर अनुक्रमांक 2208620114, 2208620168 एवं 2208211506 पर असली परीक्षार्थियों के स्थान पर नकली परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे।

पीजी एसडीवमावि, हिसार-25 पर अनुक्रमांक 1022601017, 1022605538, 1022605648, 1022605548, 1022605635 व 1022602726 नकली परीक्षार्थी पकड़े। श्रीराम सेवा समिति वमावि, फतेहाबाद-10 पर प्रतिरूपण के 02 केस (अनुक्रमांक 2219620606 व 2219620459) और राकवमावि, फतेहाबाद-27 पर प्रतिरूपण का 01 केस अनुक्रमाक 1022603145 नकली परीक्षार्थी पकड़े। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है।