Chandigarh/Alive News: प्रदेश में कोरोना की रफ़्तार धीमी हो गयी है। पूरे देश में त्राहि त्राहि के बाद अब लगातार कोरोना के मामलों में गिरावट आने लगी है। यह प्रदेश के लिए राहत की बात है। सोमवार को दूसरी लहर में सबसे कम कोरोना के 640 नए संक्रमित मिले है और 1674 मरीज ठीक हुए है। एक दिन की संक्रमण दर घटकर 1.65 फीसदी रह गई, जबकि दूसरी लहर की पाजिटिविटी दर 13.55 प्रतिशत है।
दरअसल, प्रदेश के किसी भी जिले में 80 से अधिक केस नहीं हैं, बल्कि इससे कम ही आंकड़ा है। इसके साथ ही नए केसों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या अधिक है। अब प्रदेश की रिकवरी दर बढ़कर 97.80 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
राज्य में बीते 24 घंटों में 39 लोगों की मौत हुई है। किसी भी जिले में 4 से अधिक मरीजों की मौत नहीं हुई है। गुरुग्राम व हिसार में 4-4, रेवाड़ी व भिवानी में 3-3, झज्जर, करनाल, रोहतक, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, सिरसा, फतेहाबाद, कैथल व जींद में 2-2-, अंबाला, पानीपत, महेंद्रगढ़, पलवल व नूंह में 1-1 कोरोना मरीज की मौत हुई है।