November 15, 2024

हरियाणाः बीते 24 घंटे में 157 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 2 की मौत

Chandigarh/Alive News: हरियाणा में 8 मार्च को कोरोना के 157 केस आए हैं। हालांकि 7 मार्च को 137 केस आए थे, ऐसे में 8 मार्च को केसाें की संख्या बढ़ गई। वहीं ओमिक्रॉन का कोई केस नहीं आया। कोरोना से 2 की मौत हुई है।

अब सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में केवल 106 मरीज आईसीयू में व वेंटिलेटर पर हैं। प्रदेश में 19433 सैंपल लिए गए। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 1015 ही रह गए है। होम आइसोलेशन में 926 केस है। अब तक 983312 कोरोना केस पॉजिटिव आ चुके हैं।

जबकि 971697 मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.82 प्रतिशत तक पहुंच गया और पॉजीटिविटी रेट 1.10 प्रतिशत तक आ गया। प्रदेश में कुल मृतकों की संख्या 10577 तक पहुंच गई है।