May 12, 2024

महिला दिवस पर राजकीय महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

Faridabad/Alive News: राजकीय महाविद्यालय में इंटरनेशनल वूमेन डे पर विनिन्न कार्यक्रमों का किया गया। वूमेन सेल से चारू मिड्डा (मॉर्निंग) और सुमन जून (इवनिंग) ने वुमेन डे पर छात्राओं के लिए काव्य नृत्य तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।

महाविद्यालय की प्रोफ़ेसर डॉ. सविता डुडेजा, डॉ. नीर कंवल माणी, डा. प्रतिभा चौहान, सुमन जून सभी ने स्वस्थ प्रगतिशील, विकसित समाज के निर्माण में नारी के दायित्व, कार्यशैली व रचनात्मक भूमिका से अवगत कराया। प्राचार्य डा. महेन्द्र कुमार गुप्ता ने आयोजन के प्रबन्धन से खुश हो कर छात्राओं व कन्वीनर चारू मिड्डा को बधाई दी।

प्राचार्य ने सभी छात्राओं, महिला प्रोफ़ेसर को सन्देश दिया कि अच्छी शिक्षण शैली, अच्छे संस्कारों की शिक्षा से ऐसे समाज का निर्माण करें जिसमें नैतिक मूल्यों का स्थायित्व रहे। इस मौके पर डॉ. तरूण, डॉ. अरूण, डॉ. मोनिशा, डॉ. अंशु, डॉ. कविता, डॉ. शालिनी, डॉ. ज्योत्स्ना, डॉ. उपासना, डॉ. लीना, डॉ. राजेन्द्र, डॉ. दुर्गेश शर्मा, डॉ. विमल उपस्थित रहे।