December 26, 2024

मातम में बदलीं खुशियांः डांडिया नाइट में बेटी के साथ डांस करने से मना करने पर मारपीट, पिता की मौत, जांच में जुटी पुलिस  

Faridabad/Alive News: ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-88 स्थित प्रिंसेस पार्क सोसाइटी एक बार फिर विवादों में आ गई है। सोसाइटी में आयोजित डांडिया नाईट में हुई कहासुनी और मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है वहीं घटना के बाद स्थानीय निवासियों में रोष है।

स्थानीय निवासियों के मुताबिक सेक्टर-86 बीपीटीपी प्रिंसेस सोसाइटी में सोमवार रात डांडिया नाइट के दौरान दो युवक एक युवती के साथ डांस करने व मोबाइल नंबर की जिद करने लगे। विरोध करने पर युवती के परिजनों से विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि युवकों ने बिजनेसमैन पिता और भाई पर हाथ छोड़ दिया। पिता को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। सिर में गंभीर चोट आने से उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रेम मेहरा (53) के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पहुंची खेडीपुल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।

ऐसे मातम में बदला सारा माहौल
मृतक की बेटी को शिकायत पर पुलिस ने सोसाइटी में किराए पर रहने वाले लक्की और संदीप खटाना समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। प्रेम मेहता की बेटी कनिका ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि डांडिया नाइट में लक्की व अन्य युवक उसके साथ डांस करने लगे। असहज महसूस करने पर वह साइड हो गई लेकिन आरोपी उस पर डांस करने का दबाव बनाने लगे। कनिका ने अपनी मां को इस बारे में बताया। मां ने युवकों को समझाने के प्रयास किया तो वह भड़क गए और कनिका व उसकी मां के साथ गाली गलौज करने लगे। बीच-बचाव करने आए भाई के साथ भी मारपीट शुरू कर दी।

मामला बढ़ता देख पिता प्रेम मेहता आ गए और आरोपी युवकों को समझाने लगे। इसी दौरान लक्की व उसके दोस्तों ने पिता के साथ मारपीट की और धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। धक्का लगने से प्रेम मेहता बेहोश हो गए। अचेत अवस्था में परिवार के लोग उन्हें पास के अस्पताल लेकर गए। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खेड़ी पुल थाना पुलिस ने एक नामजद सहित तीन आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की जानकारी मिल सकेगी। फिलहाल पुलिस सोसाइटी में सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।