May 13, 2024

सिध्ददाता आश्रम में धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती

Faridabad/Alive News: हनुमान जयंती के अवसर पर लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम सिध्ददाता आश्रम में भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर अधिष्ठाता जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने हनुमान जी का सविधि अभिषेक किया और भक्तों को आशीर्वाद एवं प्रसाद प्रदान किया।

गुरु महाराज ने कहा कि हनुमान अपने सेवा का भाव से ही चिरंजीवी बने हैं। वह कलियुग के अंत तक प्राणियों को भक्ति की सीख देते रहेंगे और उनकी रक्षा भी करते रहेंगे। हनुमानजी की सेवा से प्रसन्न होकर ही भगवान ने उन्हें चिरंजीवी होने का आशीर्वाद दिया था। भगवान श्रीराम ने तो हनुमानजी को भक्ति का आचार्य भी कहा है। ऐसा माना जाता है कि भगवान अपने भक्तों में सबसे अधिक हनुमानजी को प्रेम करते हैं। हनुमानजी भी भगवान की सेवा के सिवाय कुछ नहीं मांगते हैं।

इस अवसर पर गुरु महाराज ने सभी भक्तों को प्रसाद एवं आशीर्वाद प्रदान किया वहीं भक्तों ने भोजनप्रसाद भी सुरुचि के साथ प्राप्त किया। इससे पहले उन्होंने गुरु महाराज की समाधि एवं दिव्य धाम में भी पूजा अर्चना की। हनुमान के मूर्त रूप का सविधि गंगा जल, दूध, शक्कर, शहद आदि के साथ अभिषेक किया। जिसे पंचामृत रूप में भक्तों में भी वितरित किया गया। इस अवसर पर भजन, कीर्तन का भी समायोजन हुआ।